वाह क्या बात हैं ! अब हम हिंदी में लिख सकते हैं। लेकिन आप कहोगे कि भाई यह क्या नयी बात हुई? नयी है जनाब। इस लिंक पे जाइये https://www2.blogger.com/hindi और टाईप करना शुरू कीजिये। हिंदी में टाईप करना इतना आसान कभी नही था। याहू का इन्दिस्क्रिप्त लोगिन से तो यह हज़ार गुना बेहतर है। इतना बेहतर कि अगर यह मराठी में आजाये तो मैं शायद मराठी में ही ब्लोग्गिंग शुरू करु।
आप भी देखना और पूरे वेब को हिंदिमय करना चालू करना।
अच्छा फिर मिलेंगे।
हृषिकेश
Friday, April 13, 2007
Subscribe to:
Posts (Atom)